Mithilesh Gupta (मिथिलेश गुप्ता)

मध्य प्रदेश के सारणी (बैतूल) में जन्मे मिथिलेश गुप्ता ने अपना ग्रेजुएशन फार्मेसी में इंदौर के ‘बी एम कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च’ से किया। 2012 में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद हैदराबाद से Clinical Research में डिप्लोमा और फिर Cognizant जैसे MNC से करियर की शुरुआत की। अभी एक फार्मा कंपनी में ‘ड्रग सेफ्टी’ डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। पर इनका जूनून जो कि लेखनी की तरफ बचपन से चला आया था अब भी अधूरा था। हैदराबाद आने के बाद इन्होंने लेखनी पर फिर से काम शुरू किया और 2015 में सूरज पॉकेट बुक्स में इनकी पहली शार्ट नॉवेल ‘वो भयानक रात’ (Horror) प्रकाशित हुयी। इनकी दूसरी किताब the book of love ‘जस्ट लाइक दैट’ (a love anthology) 2016 में प्रकाशित हुयी जिसे पाठकों ने खूब सराहा और अमेज़न डॉट इन पर कई महीनों तक हिंदी रोमांस बेस्टसेलर में रही। किताब की सफलता को देखते हुए पिछले साल 2017 में इसी किताब का दूसरा संस्करण नए आवरण के साथ प्रकाशित किया गया।