Shubhanand (शुभानंद)

IIT BHU से शिक्षित शुभानंद ने बचपन से ही लेखनी के लिये कलम उठा ली थी और जूनून में अनेकों लघु उपन्यास लिखते चले गये. इनकी लेखनी की खासियत है सरल भाषा शैली पर जटिल व तेज रफ़्तार कहानी जो पाठक को एक ही बैठक में अंत तक पढने के लिये बाध्य करती है.
ये जावेद अमर जॉन (JAJ) सीरीज़ के रचयिता हैं, जो कि भारतीय सीक्रेट सर्विस के तीन जासूसों पर आधारित है और हिंदी जासूसी पाठकों में बेहद लोकप्रिय है.
शुभानंद मुंबई में अपनी लेखिका व डॉक्टर पत्नी रुनझुन व पुत्र मानस के साथ रहते हैं. लेखन के अलावा संगीत सुनने, इंटरनेश्नल टीवी सीरीज़ देखने में रूचि रखते हैं.